जौनपुर में सीएम डैशबोर्ड समीक्षा बैठक में सुस्त विभागों को सीडीओ ने दी चेतावनी
बड़ी परियोजनाओं की कड़ी निगरानी के निर्देश
जौनपुर:जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद के निर्देश पर आज कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जनपद के विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति एवं सीएम डैशबोर्ड पर उनके प्रदर्शन की विस्तार से समीक्षा की गई।मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में विद्युत विभाग, ग्राम्य विकास, पर्यटन, पशुपालन, समाज कल्याण, दिव्यांगजन कल्याण, जल निगम एवं उद्योग विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों से योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन विभागों की डैशबोर्ड पर रैंकिंग खराब पाई गई है, वे तत्काल अपनी प्रगति पोर्टल पर फीड करें और योजनाओं के लक्ष्यों के अनुरूप तेजी से कार्यप्रगति सुनिश्चित करें।
50 लाख से अधिक की परियोजनाओं पर विशेष जोर
बैठक में ₹50 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की भी बिंदुवार समीक्षा की गई। इस दौरान राजकीय निर्माण निगम, यूपी सिडको, यूपीआरएनएसएस, यूपीपीसीएल सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा संचालित कार्यों की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि सभी परियोजनाएं तय मानकों के अनुरूप, गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित समयसीमा में पूरी की जाएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यदायी संस्थाएं निर्माण कार्यों की निगरानी नियमित रूप से करें, जिससे विकास कार्यों में पारदर्शिता और प्रभावशीलता बनी रहे।
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी सहित अनेक विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी ने अंत में कहा कि सीएम डैशबोर्ड सरकार की प्राथमिकताओं और जनहित योजनाओं की मॉनिटरिंग का एक प्रभावी माध्यम है, और इसमें जनपद की रैंकिंग तभी बेहतर हो सकती है जब सभी विभाग समन्वय से कार्य करें।