रामलीला मैदान पर असामाजिक तत्वों ने खोदा गड्ढा, धार्मिक आयोजन प्रभावित

 संजय शुक्ल 

केराकत( जौनपुर ) केराकत नगर के ऐतिहासिक रामलीला मैदान पर असामाजिक तत्वों द्वारा गड्ढा खोद दिए जाने से धार्मिक कार्य प्रभावित हो गया है। शुक्रवार को समिति के पदाधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए स्थानीय नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

रामलीला नाटक समिति के प्रबंधक सुशील पटवा ने कहा कि “रामलीला मैदान पर प्रतिवर्ष धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन होते हैं। गड्ढा होने से श्रद्धालुओं और कलाकारों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। यदि इसे तत्काल नहीं भरा गया तो आगामी कार्यक्रम प्रभावित होंगे।”


समिति के अध्यक्ष मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि “यह कार्य असामाजिक तत्वों द्वारा जानबूझकर किया गया है। इससे समिति की तैयारियों में बाधा उत्पन्न हो रही है। हम प्रशासन से मांग करते हैं कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो और मैदान को शीघ्र दुरुस्त कराया जाए।”

अधिशासी अधिकारी ने समिति को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराकर गड्ढे को पटवाने की कार्रवाई जल्द की जाएगी। ज्ञापन देने वालों में मृत्युंजय कुमार गुप्ता, राजकुमार सेठ छोटू, सूर्यप्रकाश सेठ गुड्डू, किशन शर्मा, प्रियांशू गुप्ता, सौरभ पाण्डेय, आदर्श गुप्ता, सागर सेठ, सौरभ गुप्ता, ऋतिक मोदनवाल, पप्पू शर्मा, अरविंद आदि शामिल रहे।

Related

डाक्टर 2460121334560566890

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item