फांसी लगाकर किशोरी ने की आत्महत्या


सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के हमजापुर गांव में 16 वर्षीय किशोरी महक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह 11वीं कक्षा की छात्रा थी, उसके माता-पिता मुम्बई में रहते हैं जबकि वह घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थी। कथित तौर पर महक को मोबाइल की लत लग गई थी जिसे रोकने पर उसने यह कदम उठाया। घटना के समय घर पर महक की चाची थी। बताया जाता है कि मृतका की चाची कमरे में कपड़ा लेने गई तो महक को दुपट्टे के फंदे के सहारे लटकी देखकर अवाक रह गई। सूचना पर पहुंचे स्वजन उसे तत्काल शाहगंज स्थित एक निजी अस्पताल ले गये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोरी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला किशोरी द्वारा आत्महत्या किए जाने का प्रतीत होता है। शव को अन्त्त्य परीक्षण हेतु भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जायेगी।

Related

JAUNPUR 6693215813054202641

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item