ओवरटेक को लेकर रोडवेज बस में हुई मारपीट
https://www.shirazehind.com/2025/08/blog-post_730.html
चन्दवक, जौनपुर। वाराणसी-आजमगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के चंदवक बाजार के समीप रोडवेज बस व टैम्पो के ओवरटेक करने को लेकर बस परिचालक व टेम्पो चालक में जमकर मारपीट हो गई।मिली जानकारी के अनुसार रोडवेज बस वाराणसी से आजमगढ़ की तरफ जा रही थी। जैसे ही चंदवक बाजार के समीप गोमती नदी पुल से आगे निकली तभी पीछे से आ रहा टैम्पो चालक ओवरटेक करने लगा ओवरटेक के दौरान दोनों में कहासुनी होने लगी। विवाद इतना बढ़ गया कि परिचालक व टैम्पो चालक में मारपीट होने लगी। मारपीट होते देख बस चालक बीच—बचाव करने पहुंचा जिस पर टैम्पो चालक ने बस चालक को मारने—पीटने लगा। पिटता देख चालक बस को चंदवक थाने गेट पर खड़ा कर लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस पीड़ित के तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गई। मामले को लेकर थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांचोपरांत कार्यवाही की जायेगी।