प्रेम-प्रसंग में असफल युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, इंस्टाग्राम पोस्ट से मचा हड़कंप, पुलिस ने समय रहते बचाई जान

 

जौनपुर । जिले के थाना सुरेरी क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर आत्महत्या से संबंधित वीडियो पोस्ट कर सनसनी फैला दी। मामला इतना गंभीर था कि मेटा कंपनी (इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी) ने तत्काल पुलिस को अलर्ट भेजा, जिससे समय रहते युवक की जान बचा ली गई। 

 प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ने एक भावुक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसमें आत्महत्या की ओर इशारा किया गया था। मेटा की ओर से जारी अलर्ट लखनऊ पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग) और सोशल मीडिया सेल जौनपुर को मिला। अलर्ट में युवक का मोबाइल नंबर व लोकेशन भी साझा की गई थी। थाना सुरेरी को जैसे ही सूचना प्राप्त हुई, थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र ने मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। 

उपनिरीक्षक भगवान यादव के नेतृत्व में टीम तत्काल युवक के घर पहुंची और समय रहते उसे आत्मघाती कदम उठाने से रोक लिया गया। मानसिक तनाव में था युवक मौके पर हुई पूछताछ में युवक ने बताया कि वह प्रेम-प्रसंग में असफल होने के कारण मानसिक रूप से परेशान था और आवेश में आकर उसने यह पोस्ट की थी। 

 पुलिस टीम ने मौके पर ही युवक की साइको-काउंसलिंग की, जिसके बाद उसे परिजनों के सुपुर्द किया गया। युवक ने लिखित व मौखिक रूप से आश्वासन दिया है कि वह भविष्य में ऐसा कदम नहीं उठाएगा। परिजनों ने उत्तर प्रदेश पुलिस की संवेदनशीलता व तत्परता की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

Related

डाक्टर 4930473193840828931

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item