घर से लापता किशोरी का कुएं में मिला शव, गांव में छाया मातम


जौनपुर। 
 सरपतहां क्षेत्र के पिपलौदा गांव में रविवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। दो दिन पूर्व घर से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुई 17 वर्षीय किशोरी अंशिका का शव गांव के ही एक कुएं से बरामद हुआ। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और मृतका के घर कोहराम मच गया।

जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र कुमार की पुत्री अंशिका 22 अगस्त की देर शाम अचानक घर से लापता हो गई थी। परिवारजन ने रिश्तेदारी और आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। शनिवार को घर के पास बने कुएं के किनारे उसकी चप्पल मिलने से परिजन सन्न रह गए। तमाम प्रयासों के बावजूद उसका पता नहीं चला।

रविवार सुबह जब परिजन पुनः कुएं के पास पहुंचे तो अंदर शव दिखाई दिया। सूचना मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत कुमार सिंह चौहान ने कहा कि मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

अंशिका दो बहनों और एक भाई में दूसरे नंबर पर थी। अभी उसकी शादी भी नहीं हुई थी। असमय मौत की खबर से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव का माहौल गमगीन हो गया है और हर आंख नम है।


Related

JAUNPUR 2088569323570515800

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item