खेतों में भर गया लबालब पानी, किसानों के चेहरों पर खिल गई मुस्कान

 

जौनपुर।।शनिवार रात से हो रही लगातार बारिश से मछलीशहर तहसील के धान के खेतों में लबालब पानी भर गया है जिसे देखकर किसानों के चेहरे पर रौनक आ गई है। बारिश की कमी के बावजूद किसानों ने आशा नहीं छोड़ी और किसी तरह धान की रोपाई में करते रहे। लगातार दो दिनों की बारिश ने किसानों के आशावाद से कदमताल की और झमाझम बारिश से किसानों की किस्मत खुल गई। बारिश से जो किसान धान की रोपाई पहले कर चुके हैं वे खेतों में अब उर्वरकों का छिड़काव करेंगे तथा दस पन्द्रह प्रतिशत किसान खेतों में धान की रोपाई नहीं कर सके थे उन्हें भी आसानी से सस्ते में रोपाई करने का अवसर मिल गया है। सावन के महीने में भी बसुही नदी जो सूखी पड़ी थी। सोमवार की शाम को पूरे तटबंध तक भर के बह रही है। बारिश का क्रम बीच -बीच में  थोड़ी देर के लिए बंद हो जा रहा था फिर कम -ज्यादा हो जा रहा था। जिससे सड़कों पर सामान्य दिनों की तुलना में आवाजाही कम रही और सड़कों और गलियों में कीचड़ देखने को मिला। सोमवार को स्कूल कालेज खुले रहे लेकिन विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति सामान्य दिनों की तुलना में कम रही। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० गोरखनाथ पटेल ने जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र की अनुमति से सभी बोर्डों के कक्षा 1 से 8 तक विद्यालयों में मंगलवार को अवकाश घोषित कर दिया है।

Related

जौनपुर 3156217855512856865

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item