दहेज हत्या मामले में महिला समेत तीन गिरफ्तार
चंदवक, जौनपुर । जिले की चंदवक थाना पुलिस ने सोमवार को एक दहेज हत्या के मामले में नामजद आरोपियों में से एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंदवक थाना क्षेत्र के मडार गांव निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिसके बाद 29 जुलाई 2025 को मृतका के परिजनों द्वारा दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। वादी की ओर से दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया गया कि उनकी पुत्री को शादी के बाद से ही दहेज की कम राशि लाने को लेकर ससुराल पक्ष के लोग लगातार प्रताड़ित करते थे।
पीड़ित परिवार की तहरीर पर मु.अ.सं. 240/2025 धारा 85/80 BNS तथा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम (DP Act) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। नामजद अभियुक्तों में ससुर बासू राजभर, सास मीता देवी, पति गनेश राजभर, जेठ दिनेश, जेठानी रीना, और देवर मुक्कू उर्फ उमेश शामिल थे — सभी निवासी ग्राम मडार, थाना चंदवक।
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने लगातार गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चंदवक-गाजीपुर मुख्य मार्ग से भागने की फिराक में लगे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हैं:
- पुवासू राजभर पुत्र वैजू राजभर
- मिन्ता देवी पत्नी पुवासू राजभर
- गनेश राजभर पुत्र पुवासू राजभर