जनपद के सर्वमान्य नेता थे स्वर्गीय राजबहादुर : डा.ज्योतिष प्रकाश
पूर्व विधायक स्व राजबहादुर की मनाई गई 47 वीं पुण्यतिथि

रारी के पूर्व विधायक स्व राजबहादुर के 47 वी पुण्यतिथि पर कालेज परिसर में स्थित उनकी प्रतिमा पर आए हुए अतिथियों ने माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि दी। इस दौरान प्राचार्य डॉ. ज्योतिष प्रकाश ने कहा कि स्व. राजबहादुर यादव रारी विधानसभा से विधायक के रूप में चुने गए थे,वे जौनपुर जनपद के सर्वमान्य नेता थे। वह गांव और समाज में बने रहे लोगों से मिलते जुलते रहे। शिक्षक डा.अजित प्रकाश ने कहा स्व विधायक जी ने दीन दुखियों के मसीहा के रूप मे व समाज के विकास के लिए जाने जाते थे और उन्होंने शिक्षा के लिए भी बहुत बड़ा योगदान दिया। प.रमेश शुक्ला ने कहा कि उन्होंने इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज की स्थापना कर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा सेवा की अलख जगाई। इसलिए उनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा नेता विवेक यादव ने कहा वह साफ सुथरी राजनिति के लिए जाने जाते थे।समाज मे कभी भेदभाव नही करते थे । इस अवसर पर , लालचंद्र यादव लाले, डा जितेंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह , राजेश कुमार ,रामनयन, सुरेंद्र सिंह, मुकेश जायसवाल, डॉ महेंद्र कुमार, दीनानाथ पांडे, दारा चौहान, कृष्णचंद्र यादव, रोहित कुमार, कृष्नेष , रामलाल मौजूद रहे।