पीसीएफ पर बकाया भुगतान को लेकर लखनऊ में धरना देंगे राइस मिलर्स
एक सप्ताह में मांगे न पूरी होने पर अनिश्चित कालीन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे
रिपोर्ट- यूसुफ खान
खेतासराय(जौनपुर)उत्तर प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन के जिला मीडिया प्रभारी प्रवेश कुमार ने दावा किया है कि पीसीएफ पर लगभग 2000 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीसीएफ अधिकारियों की लापरवाही और मनमानी के चलते भुगतान नहीं हो पा रहा है।
वह शनिवार को शाहापुर में अपने रईस मिल पर पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे । बताया कि राइस मिलर्स की कुटाई, सूखन, प्रोत्साहन और ट्रांसपोर्टेशन का भुगतान पिछले 10 वर्षों से नहीं मिला है। एसोसिएशन ने 5 अगस्त को पीसीएफ मुख्यालय में ज्ञापन दिया था , लखनऊ में 13 अगस्त को पीसीएफ मुख्यालय स्टेशन रोड चारबाग पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
संघ ने चेतावनी दी है अगर धरना प्रदर्शन के एक सप्ताह बाद भी भुगतान नहीं हुआ तो एसोसिएशन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगी, जिससे प्रदेश भर के राइस मिलर्स की समस्याएं और बढ़ जाएंगी।
उन्होंने कहा कि जब तक भुगतान नहीं होता है, तब तक एसोसिएशन आंदोलन जारी रखेगी । प्रदेश भर में प्रदर्शन किए तेज़ किए जाएंगे। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में राइस मिलर्स और किसान शामिल होंगे। एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि वह पीसीएफ के बकाया भुगतान को जल्द से जल्द करवाए।