मुख्यमंत्री को अधिकारियों ने किया गुमराह: गौतम गुप्ता

 मौत को आमंत्रण दे रहे खुले नाले व मेनहोल : गौतम गुप्ता

जौनपुर। स्वच्छ गोमती अभियान के अध्यक्ष गौतम गुप्ता ने आज एक प्रेस वार्ता में शहर की सड़कों और नालों की बदहाली पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि शहर में जगह-जगह गुणवत्ताहीन सड़कें, खुले नाले और मेनहोल आमजन को सीधे मौत का न्योता दे रहे हैं। आए दिन धँसी हुई सड़कों और खुले नालों में लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं।

गुप्ता ने कहा कि विगत दिनों करंट की चपेट में आए दो लोगों के खुले नाले में बह जाने की दर्दनाक घटना ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। यह हादसा इस बात का प्रमाण है कि नमामि गंगे और अमृत योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है और आमजन उसी की भेंट चढ़ रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि जिम्मेदार विभाग बार-बार बेईमान ठेकेदारों और अधिकारियों को संरक्षण देते हैं, जिससे आम लोगों की जान दांव पर लगती है। यदि इस बार दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन अवश्यम्भावी होगा।

गुप्ता ने मुख्यमंत्री के पिछले जौनपुर दौरे का भी जिक्र किया और कहा कि उस दौरान अधिकारियों ने यह कहकर गुमराह किया था कि शहर के सभी 12 नाले टैप हो चुके हैं और उनका पानी एसटीपी में जा रहा है। लेकिन हालिया घटना से यह स्पष्ट हो गया कि नालों का गंदा पानी अब भी सीधे गोमती नदी में गिर रहा है।

उन्होंने कहा कि खुले नालों पर न तो बैरिकेडिंग है और न ही जाली की व्यवस्था। ऐसे में कोई व्यक्ति फिसलकर गिर जाए तो उसका सीधा रास्ता गोमती नदी तक जाता है। चूंकि हादसे वाले इलाके में सीवर का काम पहले ही पूरा हो चुका है, लिहाजा हालिया घटना की समस्त जिम्मेदारी नमामि गंगे, जलनिगम और बिजली विभाग की है, जिनकी संवेदनहीन कार्यप्रणाली से तीन लोगों की मौत हुई।

अध्यक्ष गुप्ता ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर पालिका परिषद, NDRF और सफाई कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि उनके लगातार 30 घंटे के मैराथन प्रयासों से शव बरामद किए जा सके।

Related

डाक्टर 6575904679020581183

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item