सुहागिनों और अविवाहित युवतियों ने रखा निर्जला व्रत, शिव-पार्वती का हुआ पूजन
https://www.shirazehind.com/2025/08/blog-post_759.html
जौनपुर। मछलीशहर तहसील क्षेत्र में मंगलवार को अखंड सुहाग के लिए पति की लम्बी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए तथा अविवाहित कन्याओं ने भी अच्छे वर की मनोकामना को पूर्ण करने के लिए हरतालिका तीज पर निर्जला व्रत रखा तथा विधि-विधान पूर्वक भगवान भोलेनाथ तथा माता पार्वती की पूजा अर्चना की। मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ को वर के रूप में प्राप्ति के लिए माता पार्वती ने घनघोर तपस्या की जिससे प्रसन्न होकर शंकर जी ने उन्हे विवाह का वचन दिया।इसी उपलक्ष्य में प्रति वर्ष हरतालिका तीज मनाया जाता है।माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने से महिलाओं के पति को लम्बी उम्र मिलती है और अविवाहित कन्याओं को उनकी इच्छा के अनुसार वर की प्राप्ति होती है। इसके लिए सोमवार को ही विशेष श्रृंगार की तैयारियां की गई और मेंहदी रचाई गई। श्रृंगार के लिए सोमवार को बहुत सारी महिलाएं मुंगरा बादशाहपुर तथा मछलीशहर कस्बों और स्थानीय बाजारों में ब्यूटी पार्लर भी गईं।
मंगलवार की सुबह से ही घरों में उल्लास भरे माहौल में अनुष्ठान शुरू हुआ। महिलाओं ने कुमकुम, सिंदूर, साड़ी, चुनरी, मेहंदी,महावर, फल-फूल,अक्षत और दूब चढ़ाकर आरती और मन्त्रों का जाप किया। इसके अलावा महिलाओं ने भगवान भोलेनाथ के स्थानीय मंदिरों में भी जाकर व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से पूजन किया।