जद्दोजहद के बाद मिला युवक का शव, युवती की तलाश जारी

जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर सोमवार की शाम घटित दर्दनाक हादसे ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। नाले में गिरे युवक-युवती की तलाश में जिला प्रशासन, पुलिस, नगर पालिका और फायर ब्रिगेड की टीमें दिन-रात लगी रहीं। अंततः मंगलवार की शाम एनडीआरएफ की विशेष टीम के अथक प्रयास से युवक का शव बरामद कर लिया गया, जबकि युवती की तलाश अभी भी जारी है।

घटना सोमवार शाम लगभग छह बजे की है। मछलीशहर पड़ाव पर भीषण बारिश के दौरान करंट लगने से एक युवती नाले में गिर गई। उसे बचाने के लिए प्रयागराज जिले का निवासी समीर (जो रिश्तेदारी में जौनपुर आया था) तुरंत नाले में कूद पड़ा। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था— दोनों की तेज बहाव में लोगों की आँखों के सामने से ज़िंदगी गुम हो गई।

इसी बीच जब घटना की जानकारी आसपास मौजूद लोगों को हुई तो अफरा-तफरी मच गई। बचाने की कोशिश में एक ई-रिक्शा चालक भी करंट की चपेट में आकर मौके पर ही मौत के शिकार हो गया। यह मंजर देख लोगों की आँखें नम हो उठीं और पूरा इलाका मातमपुर्सा बन गया।

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँच गए और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया। परंतु स्थानीय पुलिस और नगर पालिका कर्मचारियों की अथक कोशिशें रात भर नाकाम साबित हुईं। मंगलवार की सुबह हालात और गम्भीर होते देख जिले में एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई।  टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बदलापुर पड़ाव स्थित पठान टोलिया के पास से समीर का शव गहरे नाले से निकाल लिया। शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

फिलहाल एनडीआरएफ की टीम युवती की तलाश में पूरी ताक़त से जुटी हुई है। प्रशासन का कहना है कि हर संभव प्रयास किया जा रहा है ताकि युवती को जल्द से जल्द ढूँढ निकाला जाए।

यह हादसा न केवल एक परिवार बल्कि पूरे जनपद के लिए गहरा आघात बनकर आया है। हादसे की त्रासदी ने सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि बारिश के दिनों में जौनपुर शहर की जलभराव और विद्युत सुरक्षा व्यवस्था पर कितनी बड़ी लापरवाही बरती जा रही है।

Related

डाक्टर 1447566478724844069

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item