कुख्यात हिस्ट्रीशीटर पर मुकदमा दर्ज


जौनपुर।
जौनपुर व सुल्तानपुर के हिस्ट्रीशीटर एवं कथित सपा नेता जितेंद्र कुमार वर्मा उर्फ बाजीगर पर रविवार को नया मुकदमा दर्ज हुआ। सरपतहां थाने में दर्ज इस मुकदमे में जान से मारने की धमकी समेत कई गंभीर धाराएं शामिल हैं।

वादी राकेश कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि 8 अगस्त को बाजीगर वर्मा असलहाधारियों के साथ उनकी दुकान पर पहुंचा और 2005 में उनके चाचा की हत्या के मुकदमे की पैरवी न करने का दबाव डाला। धमकी के बाद परिवार दहशत में है।

ज्ञात हो कि 2005 में सूरापुर चौराहे पर वीरेन्द्र बहादुर सिंह की हत्या के मामले में बाजीगर को सुल्तानपुर की अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, हालांकि वह हाईकोर्ट से जमानत पर है। उसके खिलाफ जौनपुर, सुल्तानपुर और अंबेडकर नगर जिलों में हत्या, लूट, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट और विस्फोटक अधिनियम समेत दर्जनों संगीन मुकदमे दर्ज हैं।

सूत्रों के मुताबिक, बाजीगर वर्मा दर्जनों असलहाधारी युवकों के साथ घूमकर इलाके में दहशत फैलाता है। वह सुल्तानपुर के बहुचर्चित जेल कांड का भी मुख्य आरोपी रह चुका है और तत्कालीन एसपी अजय मिश्र से अभद्रता कर चुका है।


Related

JAUNPUR 1245422911077814597

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item