मनबढ़ो ने युवक को पीटा, दी धमकी
https://www.shirazehind.com/2025/08/blog-post_812.html
जफराबाद।लाइनबाजार क्षेत्र के बराईतारा परियावा गांव निवासी नीरज चौबे को गाँव के मनबड़ों ने मारपीट कर घायल कर दिया।घटना में सोमवार को केस दर्ज कर लिया है
प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह ने बताया कि नीरज चौबे बीते 17 जुलाई को अपने घर के दरवाजे पर खड़े थे।आरोप है कि गाँव के ही विवेक यादव, शैलेश यादव, रितेश यादव, बुलाकी यादव आकर उसे गाली गलौज करने लगे।जब उसने विरोध किया तो उन लोगों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया।इस सम्बन्ध में पुलिस ने सोमवार को चार के विरुद्ध मार पीट और धमकी दिए जाने के सम्बन्ध में केस दर्ज कर लिया हैँ। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।