भ्रष्टाचार की लीपापोती में जुटे सिडको के अधिकारी!
https://www.shirazehind.com/2025/08/blog-post_149.html
बदलापुर स्थित बस स्टेशन परिसर की दीवार और इंटरलॉकिंग जमीदोज होने का मामला
जौनपुर । बदलापुर बस स्टेशन के इंटरलॉकिंग एवं चहरदीवारी धंसने के संदर्भ में मीडिया में खबर आने के 3 दिन बाद शासन और प्रशासन लीपा पोती में जुट गया है। कार्यदाई संस्था और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय यूपी सिडको के जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचारियों के बचाव में उतर गए हैं।इस बारे में यू पी सिडको जौनपुर के अधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया है कि निरीक्षण करने के पश्चात पाया गया है कि बस स्टेशन के भवन एवं चहारदीवारी में कोई कमी नहीं आई है। अत्यधिक बारिश होने के कारण परिसर में स्थित तालाब के चारों ओर इंटरलॉकिंग कार्य को रोकने हेतु बनाई गई दीवार एक तरफ अंदर की तरफ झुक गई है तथा उसके किनारे की इंटरलॉकिंग धंस गई है।
इस संदर्भ में उन्होंने अवगत कराया है कि फर्म/ठेकेदार की जमानत राशि अवमुक्त नहीं की गई है। ठेकेदार को अवगत कराने के पश्चात कार्य को ठीक करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। एक सप्ताह के अंदर कार्य को ठीक करा दिया जाएगा।