भ्रष्टाचार की लीपापोती में जुटे सिडको के अधिकारी!

 बदलापुर स्थित बस स्टेशन परिसर की दीवार और इंटरलॉकिंग जमीदोज होने का मामला

जौनपुर ।  बदलापुर बस स्टेशन के इंटरलॉकिंग एवं चहरदीवारी धंसने के संदर्भ में मीडिया में खबर आने के 3 दिन बाद शासन और प्रशासन लीपा पोती में जुट गया है। कार्यदाई संस्था और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय यूपी सिडको के जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचारियों के बचाव में उतर गए हैं। 


इस बारे में यू पी सिडको जौनपुर के अधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया है कि निरीक्षण करने के पश्चात पाया गया है कि बस स्टेशन के भवन एवं चहारदीवारी में कोई कमी नहीं आई है। अत्यधिक बारिश होने के कारण परिसर में स्थित तालाब के चारों ओर इंटरलॉकिंग कार्य को रोकने हेतु बनाई गई दीवार एक तरफ अंदर की तरफ झुक गई है तथा उसके किनारे की इंटरलॉकिंग धंस गई है।

                        इस संदर्भ में उन्होंने अवगत कराया है कि फर्म/ठेकेदार की जमानत राशि अवमुक्त नहीं की गई है। ठेकेदार को अवगत कराने के पश्चात कार्य को ठीक करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। एक सप्ताह के अंदर कार्य को ठीक करा दिया जाएगा।

Related

JAUNPUR 1031807939314559521

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item