राऊटर जलने से बैंक का लेनदेन ठप

 

जफराबाद।क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा नेहरूनगर (कल्याणपुर)में चार दिन पहले बरसात के पानी से बैंक राऊटर  जल गया।तब से आज सोमवार को भी बैंक का उक्त राऊटर सही नही किया जा सका।हजारों ग्राहकों को काफी दिक्कत हो रही है।

ज्ञात हो गुरुवार की रात को हुई अधिक बरसात से बैंक के अंदर पानी जमा हो गया।उस पानी से बैंक के कई इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रॉनिक पार्ट भीग गया।भीगने से राऊटर जल गया।जिसके चलते शुक्रवार को पूरे दिन ग्राहकों को लेनदेन नही होने से काफी परेशानी हुई।उसके बाद शनिवार व रविवार को छुट्टी थी।सोमवार को बैंक के रीजनल ऑफिस से उक्त राऊटर को बनाने वाले आये थे।काफी प्रयास के बाद भी राऊटर नही बन पाया।उसे बनवाने के लिए मुख्यालय ले जाया गया।शाखा प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि कल से ग्राहकों का लेनदेन शुरू हो जाएगा।

Related

डाक्टर 5858537555491763638

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item