पूर्व प्रधानाचार्य पं. रामलखन पांडेय के निधन पर शोकसभा

जौनपुर। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद की एक आकस्मिक बैठक मंगलवार की सायं 3 बजे जनक कुमारी इंटर कॉलेज, हुसैनाबाद में परिषद के जिला अध्यक्ष एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. जंग बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

बैठक में सरस्वती इंटर कॉलेज, कालीकुत्ती जौनपुर के प्रधानाचार्य डॉ. अखिलेश पांडेय के पिता एवं सरस्वती इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य व वर्तमान प्रबंधक पं. रामलखन पांडेय के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया।

सभा में उपस्थित सभी प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

जिला अध्यक्ष डॉ. जंग बहादुर सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पांडेय जी ने अपना पूरा जीवन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ तथा समाजसेवा को समर्पित किया।

शोकसभा में डॉ. वीरेंद्र प्रताप सिंह (प्रदेश संरक्षक, प्रधानाचार्य परिषद), डॉ. उदयराज सिंह (पूर्व प्रधानाचार्य), डॉ. अनिल कुमार उपाध्याय (पूर्व प्रधानाचार्य), रमेश सिंह (प्रदेश संरक्षक, माध्यमिक शिक्षक संघ), डॉ. रामनयन सिंह, डॉ. जयप्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद कुमार राय, सुधाकर उपाध्याय, डॉ. सुभाष सिंह, डॉ. राजेश त्रिपाठी (प्रादेशिक महामंत्री, प्रधानाचार्य परिषद), रमेश सिंह (नगर पालिका इंटर कॉलेज), डॉ. सत्य प्रकाश सिंह, डॉ. राकेश सिंह, डॉ. संतोष दुबे, डॉ. शैलेंद्र सिंह, मो. नासिर, डॉ. ओमप्रकाश शाही सहित जिले के विभिन्न इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


Related

डाक्टर 2042844112528046886

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item