डीएनए के चेयरमैन डॉ निशीथ राय को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
जौनपुर। डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट अखबार के चेयरमैन और शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ निशीथ राय का मंगलवार की भोर में निधन हो गया। खबर सुनते ही पत्रकारिता और शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों ने नम आंखों से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जौनपुर जनपद में भी पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त किया।
इस परिप्रेक्ष्य में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की शोकसभा जिलाध्यक्ष संजय अस्थाना की अध्यक्षता में हुई, जिसमें डॉ. निशीथ राय के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. निशीथ राय विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने पत्रकारिता एवं शिक्षा जगत में नया आयाम स्थापित किया। लखनऊ विश्वविद्यालय में जहां बच्चों को अच्छी शिक्षा और ऊंची सोच के लिए प्रेरित किया। वहीं अखबार निकाल कर सामाजिक सरोकारों को नई दिशा दी।
इस मौके पर उपाध्यक्ष प्रमोद जायसवाल, दयाशंकर निगम, संपादक राम जी जायसवाल, देवेंद्र खरे, श्याम रतन, प्रशांत विक्रम सिंह विनोद यादव, विवेक श्रीवास्तव, रोहित जायसवाल आदि मौजूद थे। अंत में दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति और सदगति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।