कार की चपेट में आकर बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल
https://www.shirazehind.com/2025/08/blog-post_929.html
जफराबाद।स्थानीय कस्बे क्षेत्र के बाईपास सड़क पर मंगलवार की शाम को कार की चपेट में आकर एक 24 वर्षीय बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों ने युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। अस्पताल भेजवाया।
केराकत क्षेत्र के बीरमपुर कटेहरी गांव निवासी अंकुर बिन्द बाइक से शहर से घर जा रहा था।वह जैसे ही बाइपास पर स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास पहुॅचा कि सामने से आ रही एक कार से भिड़न्त हो गई।जिसमे अंकुर बिन्द बाइक सहित गिर गया।उसे काफी चोट आयी।घायल के परिजनों को सूचना दे दी गयी है।