नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के ईओ पर लगे गंभीर आरोप, सभासदों ने डीएम से की शिकायत

तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित, जल्द होगी जांच

जौनपुर। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के अधिशासी अधिकारी (ईओ) शशिकांत तिवारी पर सभासदों ने गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को हस्ताक्षरयुक्त शिकायत पत्र सौंपा। आरोप है कि ईओ द्वारा वार्डों में सफाई और विकास कार्यों के संबंध में पत्र देने पर सभासदों से दुर्व्यवहार किया जाता है तथा पुराने कार्यों का फर्जी टेंडर कराकर भुगतान भी किया गया है।

मंगलवार को चोरसंड उत्तरी वार्ड के सभासद अतीक अहमद के नेतृत्व में सभासद शीश वंश सिंह, अजीत विश्वकर्मा, तौफीक अहमद, मनीष कुमार सहित अन्य प्रतिनिधि डीएम डॉ. दिनेश चंद्र से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे। सभासदों ने आरोप लगाया कि ईओ की कार्यशैली मनमानीपूर्ण है और विकास कार्यों की उपेक्षा की जा रही है। उनका कहना है कि जर्जर व जलजमाव से ग्रस्त मार्गों के निर्माण की मांग पर ईओ टालमटोल करते हैं और कारण पूछने पर झगड़े पर उतारू हो जाते हैं।

सभासदों ने बताया कि कुछ सप्ताह पूर्व भी ईओ के व्यवहार के विरोध में नगर पंचायत कार्यालय पर डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन किया गया था, लेकिन उसके बाद भी रवैये में सुधार नहीं हुआ। उनका आरोप है कि पुराने कराए गए कार्यों का फर्जी तरीके से पुनः टेंडर कर भुगतान कराया जा रहा है, जिससे नगर पंचायत में व्यापक अनियमितताएं हो रही हैं।

शिकायत करने वालों में सभासद प्रतिनिधि सलामुद्दीन अंसारी, सन्नी गुप्ता, जितेंद्र कुमार, अमीक अंसारी और अमन कुमार भी मौजूद रहे।

शिकायत पर जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय सीआरओ अजय कुमार अम्बष्ठ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है। सीआरओ ने बताया कि बहुत जल्द नगर पंचायत कार्यालय में जाकर जांच प्रक्रिया शुरू की जाएगी और जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।


Related

JAUNPUR 2160332358996905076

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item