रेशमी शर्मा, सचिन गुप्ता, विक्की सूफी कार्यक्रम में फूंकेंगे जान
https://www.shirazehind.com/2025/08/blog-post_845.html
शाहगंज, जौनपुर। श्री श्याम सेवा समिति के तत्वावधान में भव्य श्री श्याम जी की निशान यात्रा 21 अगस्त दिन गुरूवार को प्रातः नौ बजे से पुराना चौक गोपाल जी मंदिर से उठकर जेसी चौक तक जाकर पुनः गोपाल जी मंदिर पुराना चौक में पहुंचकर समाप्त होगी। बाहर से आये कलाकारों रेशमी शर्मा समस्तीपुर बिहार, सचिन गुप्ता बस्ती, विक्की सूफी प्रतापगढ़ आदि द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत की जायेगी। साथ ही बनारस का प्रसिद्ध पंडितों द्वारा गंगा आरती की तर्ज पर श्याम महाप्रभु की आरती की जायेगी।
23 को कलश यात्रा निकालकर होगा भागवत कथा का आयोजन
शाहगंज, जौनपुर। श्री बालकृष्ण के बरही के उपलक्ष्य में लक्ष्मी नारायण वाटिका हनुमानगढ़ी पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हनुमान जी महाराज तथा संयोजक पवन दास जी महाराज द्वारा होगा। कथावाचक आचार्य भार्गव मुनीश जी महाराज श्री अयोध्या धाम हैं। उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ 23 अगस्त दिन शनिवार को कलश यात्रा से होगा। कथा 23 अगस्त दिन शनिवार शाम 6 बजे से 10 बजे रात्रि तक होगा। इसी प्रकार से प्रतिदिन कथा 29 अगस्त दिन शुक्रवार तक होगी। कथा की पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण 30 अगस्त दिन शनिवार को होगा। कार्यक्रम आयोजक हनुमान जी महाराज एवं संयोजक पवन दास जी महाराज अयोध्या धाम ने समस्त धर्मप्रेमियों से उक्त अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील किया है।