शत-प्रतिशत विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ सुनिश्चित करें विभाग:डीएम
https://www.shirazehind.com/2025/08/blog-post_246.html
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में छात्रवृत्ति योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर कार्यशाला आयोजित हुई। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कहा कि संवेदनशीलता और सक्रियता से इस वर्ष 98% विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिली है। उन्होंने शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने विद्यालयों से छात्रवृत्ति फार्म सही भरवाने के लिए विशेष पटल खोलने की अपील की। कार्यशाला में अधिकारियों ने बताया कि रिनुअल विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति 2 अक्टूबर और 26 जनवरी तक खातों में पहुंच जाएगी तथा विद्यालयों को 31 अगस्त तक आवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया।
इस अवसर पर कुलसचिव, एडीएम, संकाय अध्यक्ष, बीएसए समेत जनपद के विद्यालयों व महाविद्यालयों के प्राचार्य व नोडल अधिकारी मौजूद रहे।