जौनपुर की बेटी प्रदीप्ति मिश्रा ने नीट-पीजी में चमकाया जनपद का नाम

अखिल भारतीय स्तर पर 646वीं रैंक हासिल कर बनाया गौरवशाली कीर्तिमान

जौनपुर। जनपद की बेटी प्रदीप्ति मिश्रा ने नीट-पीजी (NEET PG) परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 646वीं रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ा दिया है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे जनपद में हर्ष और गर्व का माहौल है।

प्रदीप्ति ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ से एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई पूरी की है। वर्तमान में वह उमा नाथ सिंह मेडिकल कॉलेज में जूनियर रेजिडेंट (JR) बॉन्ड के पद पर सेवाएं दे रही हैं।

उनकी यह शानदार सफलता उनके कठिन परिश्रम, निरंतर लगन और शिक्षा के प्रति समर्पण का परिणाम है। प्रदीप्ति, अवकाश प्राप्त जिला शासकीय अधिवक्ता स्व. लालमणि मिश्र की प्रपौत्री हैं। उनके पिता प्रदीप मिश्रा दवा व्यवसायी एवं ‘मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी’ अभियान के प्रणेता हैं, जबकि माता पूनम मिश्रा प्राथमिक विद्यालय ऊँचवा हौज की प्रधानाध्यापिका हैं।

प्रदीप्ति की इस कामयाबी से न केवल परिवार, बल्कि पूरा जौनपुर गौरवान्वित है। उनकी सफलता युवाओं को चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी।


Related

डाक्टर 7057504722778581224

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item