प्रभावशाली लोगों पर एक कुनबे का पुश्तैनी रास्ता बंद करने आरोप

जौनपुर। बदलापुर क्षेत्र के हरिदास पट्टी गांव में पुश्तैनी आबादी भूमि और परंपरागत निकास मार्ग पर दबंगों के कब्जे से तनाव बढ़ गया है। आरोप है कि गांव के कुछ प्रभावशाली लोग ने एक परिवार के पारंपरिक चकरोड को तार और झटका मशीन लगाकर पूरी तरह बंद कर दिया है।पीड़ित ने डीएम से लेकर सीएम तक पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित परिवार के राधेश्याम यादव , गिरीश यादव और प्रेमचन्द यादव का कहना है कि यह भूमि गाटा संख्या 285 पर दशकों से उनका वैध कब्जा है। इस पर उनका आवास, फलदार वृक्ष और पारिवारिक-सांस्कृतिक गतिविधियां होती रही हैं। पश्चिमी छोर से होकर निकलने वाला चकरोड न केवल उनके लिए बल्कि आसपास के किसानों के लिए भी खेतों तक पहुंचने का मुख्य रास्ता है।

इस भूमि को लेकर पहले से ही विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। अदालत ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया था। थाना बदलापुर प्रभारी निरीक्षक ने भी दोनों पक्षों को लिखित रूप से किसी भी तरह का निर्माण या बदलाव न करने की चेतावनी दी थी। बावजूद इसके, प्रभावशाली परिवार ने आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए गुरुवार की रात रास्ता बंद कर दिया।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्होंने थाना बदलापुर, तहसील प्रशासन और राजस्व विभाग से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टे घनश्यामपुर चौकी पर तैनात कुछ अधिकारियों पर पक्षपात करने और दबंगों को मौन समर्थन देने का आरोप लगाया गया है

प्रार्थी परिवार के यहां जल्द ही विवाह का कार्यक्रम है। ऐसे में रास्ता बंद होने से बारात व मेहमानों के आवागमन में बाधा आ रही है। परिवार का कहना है कि उक्त परिवार गाली-गलौज और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे रहा है। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया है।


Related

डाक्टर 654623816415122137

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item