शिक्षक संघ ने सड़क दुर्घटना में दिवंगत संतोष मोदनवाल को दी श्रद्धांजलि

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठुकराई) की एक शोकसभा गुरुवार को तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज, जौनपुर में आयोजित हुई। सभा में के.पी. इंटर कॉलेज के शिक्षक संतोष मोदनवाल की सड़क दुर्घटना में हुई असामयिक मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया गया।

शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और ईश्वर से परिवारजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।

प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह ने संवेदना व्यक्त करते हुए संगठन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने शासन-प्रशासन को चेताया कि आए दिन हो रही दुर्घटनाओं के पीछे उनकी लचर व्यवस्था भी कहीं न कहीं जिम्मेदार है।

प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राकेश सिंह ने कहा कि “हमारे एक अजीज साथी का इस तरह चले जाना अत्यंत कष्टदायक है, पूरा शिक्षक समाज इस घटना से मर्माहत है।”

जिलाध्यक्ष तेरस यादव, कार्यकारी अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष हसन सईद, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंहरामप्रकाश यादव सहित अन्य शिक्षक नेताओं ने भी दिवंगत शिक्षक को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।


Related

डाक्टर 4282106813331240263

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item