पुलिस ने तीन अन्तरजनपदीय वाहन चोर दबोचे, 6 बाइक और लूट का मोबाइल बरामद

 

जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने अन्तरजनपदीय वाहन चोर गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर चोरों को धर दबोचा है। पकड़े गए चोरों के कब्जे से चोरी की 6 मोटरसाइकिलें और एक लूट का मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

16 अगस्त की शाम नईगंज निवासी युवती प्राची सिंह अपनी बहन के साथ मंदिर जा रही थीं। तभी दुर्गा सिटी हॉस्पिटल के पास सफेद अपाचे बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीनकर फरार हो गया। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने चोरों की तलाश तेज कर दी।

मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने तारापुर कॉलोनी स्थित झाड़ियों में छिपे तीन चोरों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों के नाम—

  • अनुराग यादव, मड़ियाहूं, जौनपुर
  • रोहित वर्मा, आसपुर देवसरा, प्रतापगढ़
  • अंकित यादव, आसपुर देवसरा, प्रतापगढ़

पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे बाइक चोरी कर नंबर प्लेट हटा देते थे और चेसिस नम्बर घिसकर बेचने की फिराक में थे। मोटरसाइकिलें उन्होंने हरिओम हॉस्पिटल, सीटी स्टेशन, नौपेडवा बाजार, तारापुर कॉलोनी और शेखर क्रांति हॉस्पिटल नईगंज से चोरी की थीं।

  बरामदगी

  • 6 चोरी की मोटरसाइकिलें (अपाचे, स्प्लेंडर, स्प्लेंडर प्रो, एक्सटेक आदि)
  • लूट का Realme C53 मोबाइल

इस सफलता में प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक सुनील यादव, आलोक त्रिपाठी सहित विनय सिंह, सौरभ यादव, अखिलेश, अवनीश दूबे, राजीव नयन त्रिवेदी, मनोज गिरी, आनंद कुमार व सुधीर कुमार शामिल रहे।


Related

डाक्टर 4413224301943310408

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item