लोहिया पार्क में सैर-सपाटा अब मुफ्त नहीं, तय शुल्क देना होगा
https://www.shirazehind.com/2025/08/blog-post_886.html
जौनपुर। लोहिया पार्क में सैर-सपाटा करने के लिए अब आपको जेब ढीली करनी पड़ेगी, क्योंकि 16 अगस्त से यहां प्रवेश के लिए तय शुल्क देना अनिवार्य होगा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 26 जुलाई को हुई उद्यान विकास समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया, जिसके तहत पार्क में प्रवेश हेतु दैनिक टिकट या पास लेना जरूरी होगा।
शुल्क इस प्रकार निर्धारित किया गया है—
- दैनिक टिकट : ₹5
- मासिक पास : ₹100
- त्रैमासिक पास : ₹250
- छमाही पास : ₹500
- वार्षिक पास : ₹1000
पास बनवाने के लिए संपर्क करें:
प्रभारी – 7007284234
सह प्रभारी – 9580731907
प्रशासन ने नगरवासियों से अपील की है कि उद्यान की स्वच्छता, सुरक्षा और सौंदर्य संरक्षण में सहयोग करें और समय से अपना पास बनवाएं।