प्राइवेट महिला सुरक्षाकर्मियों में मारपीट, निर्वस्त्र हुई महिला

 महिला सिक्योरिटी गार्ड की तहरीर पर 5 नामजद और 12 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

चौकियां धाम, जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में मंगलवार की रात्रि प्राइवेट महिला सुरक्षाकर्मियों में जमकर मारपीट हो गई मारपीट के दौरान एक महिला सुरक्षाकर्मी निर्वस्त्र हो गई। सूचना पर लाइन बाजार थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने निर्वस्त्र महिला सुरक्षाकर्मी की तहरीर पर 5 नामजद व 12 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनपुर गांव में चंद्रभान जायसवाल तथा दीपा जायसवाल में संपत्ति का विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों में आये दिन मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं। वहीं एक माह पहले दोनों तरफ से थाना पुलिस ने मारपीट का मुकदमा भी दर्ज किया हुआ है। अपने सुरक्षा के लिए दोनों पक्षों ने अपने यहां प्राइवेट महिला सुरक्षा गार्ड तैनात किया हुआ है। मंगलवार रात्रि किसी बात को लेकर दीपा की तरफ से तैनात बलिया निवासी महिला सुरक्षा गार्ड रीना गुप्ता तथा चंद्रभान की तरफ से तैनात महिला सुरक्षाकर्मियों में जमकर मारपीट हो गयी। मारपीट के दौरान महिला सुरक्षाकर्मी रीना गुप्ता निर्वस्त्र हो गई जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। रीना गुप्ता ने थाना पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह दीपा जायसवाल के यहां मंगलवार रात्रि ड्यूटी कर रही थी। रात्रि में ही दीपा जायसवाल के विपक्षीगण सोनू जायसवाल सहित 5 ज्ञात एवं 10—12 अज्ञात लोग दीपा पर हमला करने आये थे। विरोध करने पर मुझे लात—घुसे से जमकर मारा—पीटा तथा मुझे निर्वस्त्र कर दिया। निर्वस्त्र अवस्था में भी मेरी पिटाई किये। थानाध्यक्ष सतीश सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related

डाक्टर 4211389542248352023

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item