दहेज के लिये विवाहिता को ससुराल से निकाला,पति सहित तीन पर मुकदमा दर्ज
जफराबाद।जलालपुर क्षेत्र के बहरीपुर गांव निवासी सोनिका यादव ने अपने ससुरालीजन के विरुद्ध तहरीर देकर दहेज के लिए घर से निकालने का आरोप लगाया है।पुलिस ने मामले में पति सहित तीन के विरूद्ध महिला उत्पीड़न तथा दहेज अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
थानाप्रभारी गजानन्द चौबे ने बताया कि बहरीपुर गांव निवासी सोनिका यादव पुत्री स्वर्गीय शिवपूजन यादव का विवाह 26 अप्रैल 2021 को वाराणसी जनपद के राय साहब का बगीचा पाण्डेयपुर निवासी संगम यादव के साथ हुई थी।शादी में सोनिका यादव के परिवार वाले एक बुलेट सहित गृहस्थी का सारा सामान दिये थे। आरोप है कि शादी के बाद से ही पांच लाख दहेज की मांग ससुरालीजन के द्वारा बार-बार की जाती रही। दलील थी कि तुम्हारा भाई विदेश में कमाता है पांच लाओगी तो तभी ससुराल में जगंह मिलेगी। यह कहते हुए बीते 13 जून को ससुरालीजनों ने सोनिका को ससुराल से निकाल दिया। उसके ससुराल के लोगों ने उसे मारा पीटा और एक बार तबीयत खराब होने पर गलत दवा भी दे दी थी। जिससे उसके शरीर पर छाले भी पड़ गये थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति संगम यादव, ससुर श्रवण यादव, सास सावित्री देवी तथा देवर संयम यादव के खिलाफ महिला उत्पीड़न और दहेज की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाई की जा रही है।