किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रही, केन्द्रों पर लटक रहे ताले

 

खेतासराय, जौनपुर। जनपद के कई खाद केंद्रों पर किसानों को निराशा का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में जब किसानों को अपनी फसलों को बचाने व उपजाऊ बनाने के लिए खाद की सबसे अधिक ज़रूरत है, तब केंद्रों पर केवल  ताले लटकते नज़र आ रहे हैं। खुदौली, शहापुर और अब्बोपुर के खाद केंद्रों की स्थिति यही बताती है। खुदौली के किसान कमलेश कुमार का कहना है कि सुबह से खड़े हैं लेकिन खाद उपलब्ध होने के बावजूद दिया नहीं जा रहा है। सचिव कहते हैं कि स्वास्थ्य ठीक नहीं है, इसलिए वितरण बंद है। तीन दिन पहले थोड़ी मात्रा में खाद बांटी गई लेकिन अब आधार कार्ड जमा करने के बावजूद खाद नहीं मिल रही।

शहापुर केंद्र पर महीनों से खाद का वितरण नहीं हुआ है। वहीं अब्बोपुर के किसान सभजीत बताते हैं कि जब भी फसलों को खाद की सबसे अधिक ज़रूरत होती है। सरकारी खाद समय से उपलब्ध नहीं होता। किसान मजबूर होकर खुले बाज़ार से महंगे दामों पर खाद खरीदते हैं। किसानों का कहना है कि यदि यही स्थिति रही तो उनकी फसलें प्रभावित होंगी और उत्पादन पर सीधा असर पड़ेगा। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेकर सभी खाद केंद्रों को समय पर खोलने और किसानों को राहत पहुँचाने की मांग की है।

Related

JAUNPUR 7163588095553579526

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item