साइबर अपराधी ने युवक को जेल भेजने की धमकी देकर मांगे साढ़े 11 हजार
मिली जानकारी के अनुसार, मुहम्मद शाहिद उर्फ शानू नामक युवक के फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने शानू से कहा कि वह फेसबुक पर अश्लील वीडियो देखता है। जब शानू ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि वह केवल रील आदि देखता है, तब भी आरोपी उस पर दबाव बनाने लगा और कहा कि "अगर जेल जाने से बचना चाहते हो तो तुरंत 11,500 रुपये मेरे द्वारा भेजे गए स्कैनर पर जमा करो, वरना पुलिस तुम्हारे घर पहुंच जाएगी और मुकदमा दर्ज होगा।"
कॉल करने वाला लगातार गाली-गलौज भी करता रहा। भयभीत शानू ने फोन काट दिया और पूरी घटना अपने परिचितों को बताई। जब परिचितों ने उस नंबर पर कॉल करने की कोशिश की तो नंबर बंद मिला। इसके बाद लोगों ने शानू को समझाया कि यह मामला साइबर ठगी का है और ऐसे अपराधियों से डरने की जरूरत नहीं है।
ग्रामीण अंचल में इस तरह के साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों में तुरंत पुलिस या साइबर सेल को सूचना देकर शिकायत दर्ज करानी चाहिए, ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके और लोगों को धोखे से बचाया जा सके।