साइबर अपराधी ने युवक को जेल भेजने की धमकी देकर मांगे साढ़े 11 हजार

जफराबाद। स्थानीय कस्बे के रसूलाबाद मुहल्ले में रहने वाले एक युवक को साइबर अपराधी ने फेसबुक पर अश्लील वीडियो देखने का आरोप लगाकर साढ़े 11 हजार रुपये की मांग कर डाली। रकम न देने पर आरोपी ने युवक को पुलिस द्वारा जेल भिजवाने की धमकी भी दी।

मिली जानकारी के अनुसार, मुहम्मद शाहिद उर्फ शानू नामक युवक के फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने शानू से कहा कि वह फेसबुक पर अश्लील वीडियो देखता है। जब शानू ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि वह केवल रील आदि देखता है, तब भी आरोपी उस पर दबाव बनाने लगा और कहा कि "अगर जेल जाने से बचना चाहते हो तो तुरंत 11,500 रुपये मेरे द्वारा भेजे गए स्कैनर पर जमा करो, वरना पुलिस तुम्हारे घर पहुंच जाएगी और मुकदमा दर्ज होगा।"

कॉल करने वाला लगातार गाली-गलौज भी करता रहा। भयभीत शानू ने फोन काट दिया और पूरी घटना अपने परिचितों को बताई। जब परिचितों ने उस नंबर पर कॉल करने की कोशिश की तो नंबर बंद मिला। इसके बाद लोगों ने शानू को समझाया कि यह मामला साइबर ठगी का है और ऐसे अपराधियों से डरने की जरूरत नहीं है।

ग्रामीण अंचल में इस तरह के साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों में तुरंत पुलिस या साइबर सेल को सूचना देकर शिकायत दर्ज करानी चाहिए, ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके और लोगों को धोखे से बचाया जा सके।


Related

डाक्टर 5861754801149575268

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item