ज़ेब्रा नवम् सर्वधर्म सामूहिक विवाह 14 दिसम्बर 2025 को

जौनपुर। 'सामूहिक विवाह शर्म नहीं स्वाभिमान है!' इसी ध्येय के साथ पूर्वांचल की ख्यातिलब्ध रचनात्मक एवं सामाजिक संस्था 'ज़ेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट' विगत तीन दशकों से समाज में दहेज़ रहित आदर्श विवाह को प्रोत्साहन देने के लिए सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन करती आ रही है। इसी क्रम में सरल सुगम प्रक्रिया व् एक ही छत के नीचे पूर्णतः गरिमापूर्ण परिवेश में संस्था ने नवम् सर्वधर्म सामूहिक विवाह आगामी 14 दिसम्बर 2025, रविवार स्थानीय मोहम्मद हसन स्नातकोत्तर महाविद्यालय जौनपुर के प्रांगण में आयोजित किया है।

  

  उक्त सन्दर्भ में 'ज़ेब्रा' अध्यक्ष संजय कुमार सेठ ने बताया है कि दहेज भले ही तीन अक्षर का छोटा सा शब्द है किन्तु दहेज़ दानव का पंजा उतना ही विशाल है। इस सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए सामूहिक शक्ति से प्रयास करने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में समाज के सभी धर्मों और जातियों के युवक-युवतियां सम्मिलित हो सकते हैं। समस्त जोड़े सम्पूर्ण वैदिक विधि-विधान एवं अपने अपने रीति-रिवाज़ों और बिना ऊँच-नीच के भेद-भाव के बिना दाम्पत्य सूत्र में आबद्ध होंगे। ऐसे युगल जोड़ों को सामाजिक संरक्षण व् प्रतिष्ठा तो प्रदान किया ही जाएगा साथ ही गृहस्थ जीवन के दैनिक कार्यों में प्रयुक्त होने वाले सामान भी संस्था उपहार के तौर पर देगी।

    इस सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सहभागी बनने के इच्छुक जोड़ों के माता-पिता  एवं अभिभावक संस्था के जिला मुख्यालय सहित जिले की समस्त तहसीलों में स्थापित केंद्रों से जानकारी प्राप्त कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।


Related

डाक्टर 2029084659199834449

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item