सरकारी इंजीनियर और कर्मचारियों पर हमला, पुलिस ने 15 हमलावर दबोचे

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशों के तहत अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में खुटहन पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार रात सरकारी कार्य में बाधा डालने और जेई समेत कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करने वाले 15 वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने धर-दबोचा।

27 सितंबर की रात करीब 12:30 बजे पिलकिछा पावर हाउस पर बिजली ब्रेकडाउन हुआ। अवर अभियंता श्याम अवध यादव अपनी टीम के साथ फॉल्ट दुरुस्त करने के लिए मौके पर पहुंचे। इसी दौरान ग्राम लोनियापट्टी में बिजली सुधारते समय ग्राम प्रधान समेत विपक्षीगण लाठी-डंडे लेकर टूट पड़े। सरकारी कर्मचारियों को गालियाँ दीं, काम में बाधा पहुँचाई और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

घटना के बाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। अगले ही दिन खुटहन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव में दबिश दी और 15 वांछित अभियुक्तों को धर-दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में बृजेश चौहान, पवन चौहान उर्फ ठाकुर, आकाश चौहान, सूरज चौहान, ओमप्रकाश गौतम, विकास चौहान उर्फ विक्की, विशाल चौहान समेत कई नाम शामिल हैं।

थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक, हेड कांस्टेबल और क्राइम टीम ने गांव को घेराबंदी कर सभी अभियुक्तों को हिरासत में लिया। सभी को थाने लाकर पूछताछ के बाद संबंधित धाराओं में न्यायालय भेज दिया गया है।


Related

डाक्टर 1705599224797837778

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item