“कहानी भारत माँ के सपूत की” प्रदर्शनी का शुभारंभ, 2 अक्टूबर तक आमजन के लिए खुली

प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर छायाचित्र व पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ

राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने फीता काटकर किया उद्घाटन, 2 अक्टूबर तक आमजन के लिए खुली रहेगी प्रदर्शनी

जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लखनऊ द्वारा आयोजित छायाचित्र एवं पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव ने किया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ समेत जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

‘‘कहानी भारत माँ के सच्चे सपूत की’’ शीर्षक पर आधारित इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व, कृतित्व और उनके विज़न विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश 2047 से जुड़े छायाचित्र और पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया है। यह प्रदर्शनी 2 अक्टूबर तक आमजन के लिए खुली रहेगी।

राज्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने अपील की कि सभी लोग प्रदर्शनी का अवलोकन करें और उपलब्ध क्यूआर कोड स्कैन कर 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए अपने सुझाव दें।

राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं और कुशल नेतृत्व की सराहना की। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश अभूतपूर्व विकास की ओर अग्रसर है और हर नागरिक को इसमें सहभागी बनना चाहिए।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने भी आमजन से प्रदर्शनी देखने और सुझाव देने की अपील की।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित तमाम अधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Related

डाक्टर 2633121889675148723

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item