नकलविहीन और शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई पीईटी-2025 परीक्षा
https://www.shirazehind.com/2025/09/2025.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 को जिले में नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बीआरपी इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र पर पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे सक्रिय पाए गए। जिलाधिकारी ने केंद्राध्यक्ष को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी परीक्षार्थी को असुविधा न हो, और यदि कहीं लापरवाही पाई गई तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
प्रथम पाली :
- कुल पंजीकृत परीक्षार्थी : 15,768
- उपस्थित : 12,165
- अनुपस्थित : 3,603
- उपस्थिति प्रतिशत : 77.15%
द्वितीय पाली :
- कुल पंजीकृत परीक्षार्थी : 15,768
- उपस्थित : 12,232
- अनुपस्थित : 3,536