20 दिन की बछिया की मौत, दर्जनों पशु संक्रमित

 मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर ग्रामीणो ने लगाई गुहार

 गौराबादशाहपुर (जौनपुर) मुफ्तीगंज ब्लॉक के भदेवरा गांव में लम्पी वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस बीमारी से भदेवरा गांव निवासी सुरेन्द्र सिंह की एक 20 दिन की बछिया की मौत हो गई है और भदेवरा गांव में दर्जनों पशु इस बीमारी की चपेट में हैं।

संक्रमित पशुओं में सूजन और फोड़े के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। तेज बुखार आने के बाद पशुओं की मौत हो रही है। मनीराम और विकास श्रीवास्तव समेत कई पशुपालकों के जानवर इस बीमारी से पीड़ित हैं। स्थिति की गंभीरता के बावजूद पशु चिकित्सा विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। विभाग की निष्क्रियता से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सुरेन्द्र सिंह, मनीराम गौड जमुना प्रसाद चौबे संजय पाठक आदि ग्रामीणों के पशु बीमार है। लम्पी रोग की रोकथाम के लिए अभी तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है। गांव निवासी सुरेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर विभाग के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पशु चिकित्सा अधिकारी रिचा राय से बात करने पर उन्होने बताया कि भदेवरा गांव में संक्रमण की सूचना नही थी। गांव के राजभर बस्ती में टीकाकरण किया गया है। जल्द ही पूरे गांव में टीकाकरण करवाया जायेगा। ब्लाक के तीन चार गांवों में टीकाकरण हो चुका है।

Related

डाक्टर 2089137984858447801

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item