साइबर ठगी में फंसा 26 हजार रुपये वापस
https://www.shirazehind.com/2025/09/26.html
जौनपुर। थाना लाइन बाजार पुलिस की साइबर हेल्प डेस्क ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ऑनलाइन ठगी के शिकार एक व्यक्ति के खाते में 26,000 रुपये वापस दिलवाए।
जानकारी के अनुसार, मोहल्ला खरका कालोनी निवासी दीपक कुमार शुक्ला से ऑनलाइन फ्रॉड कर 26 हजार रुपये निकाल लिए गए थे। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना लाइन बाजार पुलिस से की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह के निर्देशन में कार्रवाई की। जिसके बाद पीड़ित के खाते में पूरी रकम वापस कराई गई।
पुलिस की अपील – यदि किसी व्यक्ति के साथ ऑनलाइन फ्रॉड होता है तो वह तुरंत 1930 नंबर पर 24 घंटे के भीतर शिकायत दर्ज कराएं। अगर 24 घंटे से अधिक समय बीत चुका हो तो शिकायत www.cybercrime.gov.in पर दर्ज की जा सकती है।