दो युवक तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2025/09/blog-post_749.html
जौनपुर। खुटहन थाना पुलिस ने बड़सरा मोड़ के पास से दो युवकों को नाजायज़ तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से दो तमंचे .315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान आकाश शुक्ला पुत्र उमेश शुक्ला (उम्र 22 वर्ष) एवं स्वतंत्र शुक्ला पुत्र जगदम्बा प्रसाद शुक्ला (उम्र 22 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम फिरोजपुर, थाना सिकरारा, जनपद जौनपुर के रूप में हुई।
इस संबंध में थाना खुटहन में मुकदमा अपराध संख्या 272/2025, धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तों को संबंधित न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तारी पुलिस टीम में थानाध्यक्ष चंदन कुमार राय, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल फूलकुमार द्विवेदी, हेड कांस्टेबल राजेश यादव एवं कांस्टेबल रणविजय यादव शामिल रहे।