नाबालिक द्वारा अपने साथ दुराचार होने का वीडियो किया था वायरल,पिता मुकरा
जफराबाद।स्थानीय नगर पंचायत के एक वार्ड के 12 वर्षीय किशोर का अपने साथ दूसरे समुदाय के युवक द्वारा अप्राकृतिक सम्बंध बनाने के स्वीकारोक्ति का वीडियो वायरल हुआ था।यह घटना लगभग 10 दिन पूर्व की थी।जब इस बात की जानकारी किशोर के परिवार को हुई तो उन लोगो ने पुलिस को जानकारी दिया था।
उस समय कस्बे में यह मामला काफी चर्चा में रहा।आरोपित गैर समुदाय का था इस लिए काफी चर्चित मामला बन गया था।उक्त मामले में कस्बे में काफी राजनीति भी शुरू हुई थी।परंतु उस समय अचानक मामला दब गया था।उसको लेकर भी काफी चर्चा है।उसके बाद लोगों को लगा कि कोई कार्यवाही होगी।अचानक किशोर तथा उसके के पिता ने घटना के अस्वीकार करने का विडीओ अब वायरल होने लगा।इस बारे में थानाध्यक्ष रमेश कुमार से बताया कि यह मामला पुराना है। मामले में जांच पड़ताल की गई थी।मामला गलत समझ में आया था।जिसके ऊपर आरोप लगा था उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया था। यह मामला गलत है। नाबालिक किशोर के नशा करने की बात सामने आयी थी।इस मामले में कुछ लोग पुरानी रंजिश निकालने के लिए राजनीतिक मुद्दा बनाकर मामले को तूल पकड़ाने की कोशिश कर रहे हैं। यह मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में है। धार्मिक उन्माद की कोशिश की जा रही है। ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।वैसे किशोर और उसके पिता न इस तरह की घटना से साफ इंकार किया है।