इंटर की छात्रा बनीं एक दिन की थानाध्यक्ष, जनसुनवाई कर दिए आदेश

जौनपुर। मिशन शक्ति फेज़ 5.0 अभियान के अंतर्गत जे.पी. इंटरनेशनल स्कूल सुजानगंज की कक्षा 12 की छात्रा श्वेता मिश्रा को एक दिन का महिला थानाध्यक्ष बनाया गया। इस पहल का उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करना है।

थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर श्वेता मिश्रा ने थाना सुजानगंज पहुंचकर जनसुनवाई की और आए हुए प्रार्थना पत्रों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिए। इसमें आवेदक दीपक पुत्र साहबलाल निवासी निधिपट्टी (थाना फत्तनपुर, जिला प्रतापगढ़), बबना देवी पत्नी सभाजीत निवासी बरपुर (थाना सुजानगंज) और रामआसरे पुत्र इन्द्रजीत निवासी खेमपुर (थाना सुजानगंज) के प्रार्थना पत्रों की जांच और कार्रवाई का आदेश शामिल रहा।

इसके बाद छात्राओं को थाने की कार्यप्रणाली, एफआईआर पंजीकरण की प्रक्रिया, महिला अपराधों से जुड़े कानूनी प्रावधानों के साथ-साथ 1090, 1930, 112, 1098, 108 और 181 जैसी हेल्पलाइन सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

श्वेता मिश्रा ने उपस्थित छात्राओं को आश्वस्त किया कि महिलाएं और बालिकाएं निडर होकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं, पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है। साथ ही गुड टच-बैड टच, घरेलू हिंसा, महिलाओं के अधिकार और शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की गई।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं और बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना और उन्हें समाज में सशक्त नारी के रूप में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है ताकि वे भविष्य में समाज की समान हिस्सेदार बन सकें।


Related

डाक्टर 6868064562623014488

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item