54 शिकायतें, 7 का मौके पर निस्तारण, डीएम-एसपी ने मौके पर दिए सख्त निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ की उपस्थिति में तहसील सदर के प्रेक्षागृह में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान आमजन की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।

 सदर निवासी नन्हकू ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उन्होंने अपने भाई से जमीन खरीदी है, रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है लेकिन खतौनी में अब तक भाई का ही नाम दर्ज है। डीएम ने मामले की गंभीरता देखते हुए तहसीलदार को तत्काल कार्यवाही का निर्देश दिया।

वहीं, विरेन्द्र ने शिकायत की कि उनका पुश्तैनी मकान जर्जर होकर ढह गया है। नया निर्माण कार्य शुरू किया गया लेकिन उसमें कुछ लोग अवरोध खड़ा कर रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने राजस्व व पुलिस टीम को मौके पर जाकर निरीक्षण कर अवरोध हटवाने का आदेश दिया।

इसी क्रम में राजेंद्र प्रसाद ने जमीन के दाखिल-खारिज में गड़बड़ी और खतौनी न मिलने की समस्या बताई। डीएम ने तुरंत समाधान करते हुए उसी दिन खतौनी उपलब्ध करा दी।


कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि मिशन शक्ति का पांचवां चरण शुरू हो चुका है। इसके तहत पुलिस अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, एएनएम व आशा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर महिलाओं से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा करेंगे। अच्छा कार्य करने वाली कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

डीएम ने स्पष्ट कहा कि “काम को संदर्भित न करें, तुरंत निस्तारण करें कोई भी पीड़ित व्यक्ति आता है तो उसकी समस्या का हल उसी समय निकले।”

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने भी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि कहीं भी महिलाओं को उत्पीड़न या परेशानी से जुड़ी शिकायत मिलती है, तो तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी के समक्ष कुल 54 शिकायती पत्र आए, जिनमें से 7 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को अग्रसारित कर समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार समेत जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।


Related

डाक्टर 3390562067120513364

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item