राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर होगी राष्ट्रीय फोटोग्राफी एवं कला प्रदर्शनी

 

जौनपुर। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रशांत सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय प्राधिकरण नई दिल्ली के आदेशानुसार समस्त नागरिकों को अवगत कराया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस 2025 के उपलक्ष्य और न्याय तक पहुंच को बढ़ावा देने में नालसा की सेवा के तीन दशक पूरे होने पर नालसा ‘सभी के लिये न्यायः कानूनी सहायता के माध्यम से’ शीर्षक से एक राष्ट्रीय फोटोग्राफी और कला प्रदर्शनी का आयोजन होगा।

उक्त अवसर पर निम्नलिखित विषयवस्तु पर राष्ट्रीय फोटोग्राफी एवं कला प्रदर्शनी प्रस्तुत की जायेगी जिसमें महिला हक उसकी ताकत, समानता से सम्मान, नन्हे कदम बड़ा न्याय, बचपन सुरक्षित भविष्य सुरक्षित, बाधाओं से परे अधिकार हमारे, बुजुर्गी सहारा कानून का किनारा, स्वदेशी एवं अनुसूचित जनजातियां जंगल, जमीन और न्याय, निराशा और आशा के मध्य एक पुल, न्याय से आशा तक एक सफर, प्रवासी मजदूर, मजदूरी, आवास और समानता, घर से दूर हक है जरुर, पहचान है अधिकार और अधिकार से आधार, श्रमिक, किसान एवं मजदूर के कार्य गरिमा, मेहनत का मोल-न्याय का तोल, अपराध के पीड़ित और परिवार में न्याय के संग नये सबेरे की ओर, गाँव हो या शहर न्याय एक सहचर, सलाखों के भीतर न्याय की उम्मीद, बन्दियों के सम्मान, सुधार एवं दूसरा अवसर (बेड़ियों से बदलाव तक), लोक अदालत, संवाद से सुलह, संवाद से समाधान, सामुदायिक न्याय की भावना, अधिवक्ता, पराविधिक स्वयं सेवक और न्याय से आजीविका के लाभार्थी। साथी सहारा-न्याय का चेहरा, डिज़िटल जस्टिस विधिक सहायता कहीं भी किसी समय, स्क्रीन पर अदालत, एक क्लिक पर न्याय, न्याय का नया युग, धरती से जीवन न्याय से भविष्य तय होगा।
उन्होंने बताया कि प्रतिभागी केवल पेन्टिंग/फोटोग्राफ/स्केच/वीडियो प्रस्तुत कर सकते हैं। वीडियो एक मिनट से ज्यादा की नहीं होनी चाहिये और वह एमपी4/एमओवी फाॅरमेट में होनी चाहिये तथा फोटोग्राफ आदि हाई क्वालिटी में जेपीईजे/पीएनजी फाॅरमेट होनी चाहिये। प्रतिभागी आगामी 3 अक्टूबर तक प्रतिभाग कर सकते हैं। किसी भी सहायता के लिये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर से सम्पर्क कर सकते हैं।


Related

डाक्टर 4639367321994497127

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item