विक्षिप्त युवक को पीटकर किया गया घायल
https://www.shirazehind.com/2025/09/blog-post_956.html
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को युवक का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जिसमें हाथ में फ्रैक्चर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें पाई गईं। पीड़ित युवक रोहित पुत्र विजय प्रकाश परासिन गांव का निवासी है। कथित तौर पर वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। बताया जाता है कि वह गुरुवार को सरपतहा थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंच गया था जहां कुछ युवकों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। परिजन उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराकर और पुलिस को घटना से अवगत कराये। शनिवार को स्थानीय सीएचसी पर चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया, जिसमें हाथ में फ्रैक्चर और अन्य चोटें पाई गईं। चिकित्सक ने बेहतर उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने मामले में अनभिज्ञता जताते हुये कहा कि अभी तक कोई इस तरह की बात सामने नहीं आई है।