फोन कॉल पर फंसी युवती, खाते से उड़ाए 34 हज़ार रुपए
खेतासराय (जौनपुर)। सैद गोरारी गांव की एक युवती साइबर ठगी का शिकार हो गई। महज कुछ मिनटों में ठगों ने उसके खाते से 34 हज़ार रुपए पार कर दिए। पीड़िता ने शाहगंज साइबर क्राइम में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सैद गोरारी निवासी फ़िज़ा बानो पुत्री मकसूद अहमद के मोबाइल पर गुरुवार की देर रात एक अजनबी नंबर से फोन आया। कॉलर ने खुद को सरकारी योजना से जुड़ा बताते हुए कहा कि ई-श्रम कार्ड में पैसा भेजना है। इसके लिए उसे फोन-पे ऐप पर कुछ प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया।
भोली-भाली पीड़िता कॉलर के झांसे में आ गई और उसके बताए निर्देशों का पालन करती गई। इसी बीच उसके खाते से लगातार रकम कटने लगी और देखते ही देखते पूरा अकाउंट खाली हो गया।
जब मोबाइल पर बैंक से मैसेज आने लगे तो फ़िज़ा बानो के होश उड़ गए। आनन-फानन में उसने शाहगंज स्थित साइबर क्राइम थाने में सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरूकता की कमी बनी ठगी का बड़ा हथियार
विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं में जालसाज पहले शिकार को सरकारी योजना या इनाम का लालच देकर ऐप या लिंक पर क्लिक करवाते हैं। इसके बाद खाते की जानकारी निकालकर रकम साफ कर देते हैं।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अजनबी कॉल या लिंक पर विश्वास न करें और बैंक से जुड़ी जानकारी किसी के साथ साझा न करें।