युवक को राड—हाकी—डण्डे से पीटकर किया गया घायल, चैन छीनने का भी आरोप

 मामला कार बनवाने में देरी करने की शिकायत करने का

एक नामजद सहित 12 लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटियां में स्थित एक गैराज में कार बनने की देरी की शिकायत करने पर कार चालक को गैराज पर काम करने वाले मनबढों ने लोहे के रॉड व हॉकी—डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मातापुर निवासी लाइन बाजार थाने में अमित पांडेय ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि वह अपनी कार पचहटियां बाजार में फेकू पेंटर के गैराज में बनने के लिए एक महीने पहले दिया था। गैराज के मालिक द्वारा एक सप्ताह में ही काम करवा देने की बात कही गई थी। शुक्रवार की शाम छह बजे अमित पांडेय पचहटियां पहुंचकर अपनी कार को बनने में देरी का कारण पूछा जिस पर गैराज चला रहा फेकू पेंटर आक्रोशित हो गया।
आरोप है कि फेकू पेंटर ने 12 अज्ञात लोगों के साथ लोहे के रॉड और हॉकी डंडे से कार मालिक अमित पांडेय के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया जिससे अमित पांडेय (41) गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर मौके चौकी चौकियां धाम की पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना प्रभारी लाइन बाजार सतीश सिंह ने बताया कि गैराज में कार बनने में देरी होने पर मारपीट का मामला हुआ है जिसमें घायल युवक अमित पांडेय द्वारा दी गई तहरीर पर पचहटिया के फेकू पेंटर और 12 अज्ञात के विरूद्ध जानलेवा हमला करने एवं लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही सबको गिरफ्तार कर लिया जायेगा।



Related

डाक्टर 8128394235399426112

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item