दुल्हन की तरह सजा मां शीतला चौकियां धाम

 शारदीय नवरात्र सोमवार से, तैयारियां पूर्ण

जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में शारदीय नवरात्र सोमवार से शुरू हो रहा है। नारियल, चुनरी, माला, फूल, सौंदर्य प्रसाधन की दुकानें सजाई—संवारी जा रही हैं। रंग—बिरंगी चुनरी, आकर्षण झालर, लाइट से सजी—संवरी सभी दुकानें दुल्हन की तरह नज़र आ रही हैं। मन्दिर के महंत विवेकानंद पंडा ने बताया कि शारदीय नवरात्र के पूर्व मंदिर की साफ़—सफ़ाई एवं रंग—रोगन का कार्य पूर्ण हो चुका है। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर क्षेत्र में 16 सीसीटीवी कैमरे सुरक्षित कर लिए गए हैं। मन्दिर के बगल में ही कंट्रोल रूम बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन सोमवार की भोर में चार बजे मन्दिर के कपाट खुलने के बाद मां माता रानी का प्रातः कालीन मंगला आरती पूजन किया जायेगा। दोपहर 3 बजे भोग आरती पूजन किया जाएगा। रात्रि 9 बजकर 30 मिनट पर शयन आरती पूजन करने के पश्चात 10 बजे मन्दिर के कपाट बंद हो जाएंगे। दर्शनार्थी समय का ध्यान रखें। वहीं दूर—दराज से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए पूर्ववत वाहन पार्किंग के सुविधा के लिए जौनपुर भंडारी स्टेशन, रोडवेज बस स्टॉप से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए पश्चिमी गेट के पास पार्किंग की व्यस्था की गई है।
पूर्वी मार्ग आजमगढ़ गोरखपुर से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए पूर्वी छोर पर वाहन पार्किंग की व्यस्था की गई है जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मन्दिर समिति की ओर से दर्शनार्थियों के लिए जगह—जगह दिशा निर्देश और सुरक्षा हेतु पोस्टर बैनर लगाए गए हैं। यात्रियों से विशेष अनुरोध है कि दिए गए निर्देशों का पालन करें। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर क्षेत्र में मेटल डिक्टेटर लगाया जाएगा एवं पुलिस पीएसी बल मौजूद रहेंगे।

Related

JAUNPUR 7291381331185568561

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item