बिजली कटौती से लोग आजिज, ग्रामीणांचल में 7 घण्टे भी कम आपूर्ति

 उद्योग धंधे चौपट, उमस और गर्मी से बच्चे बिलबिला उठे

निगम ओवरलोड और लोकल फाल्ट बताकर कर लेता है किनारा 

यूसुफ खान

खेतासराय(जौनपुर) बिजली महकमा की रोस्टिंग फेल हो गई । निगम नगरीय 22 और ग्रामीण अंचल में 18 घण्टे ग्रामीण अंचल में दावा कागज़ी साबित हो रहा है । खेतासराय के बादशाही सब स्टेशन से जुड़े 50 से अधिक गांव के लोग प्रभावित है । तक़रीबन एक लाख लोग बिजली कटौती का दंश झेल रहे है । हालात ये हो गए है कि एक घण्टे में छः बार बिजली ट्रिप हो रही है । उमस और गर्मी के चलते लोग बिलबिला उठे ।


बिजली की बेतहाशा कटौती ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बादशाही उपकेंद्र से जुड़े खेतासराय(ग्रामीण क्षेत्र),  मानीकला, लपरी और किलकक्षा फ़ीडर से जुड़े दो दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण बिजली कटौती से परेशान है ।

उद्यमी एकता कोल्ड स्टोरेज संचालक हाजी नौशाद बताते हैं कि बिजली की अधिक कटौती की वजह से उन्हें लाखों रुपए का डीजल फूंकना पड़ता है। जिससे छोटे उद्योग धंधे चौपट हो रहे हैं।

क्षेत्र के गुरैनी, भुड़कुड़हा, मनेच्छा कासिमपुर, युनुसपुर, मारुपुर सुंबुलपुर,  तारगहना, शाहापुर, कासिमपुर, समदहा समेत दो दर्जन गांव के लोग गर्मी से बेहाल है । 

वही खेतासराय क़स्बा में पूर्वांचल विश्विद्यालय से आपूर्ति  24 घण्टे में मात्र 12 से 15 घण्टे ही बिजली मिलती है । नगर में बिजली आपूर्ति बेपटरी होने की वजह हालात बेपटरी हो गयी है ।

दिन में बार बार कटौती से लोग आजिज़ है 

ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली रोस्टरिंग के अनुसार 16 घण्टे बिजली आपूर्ति हो रही है । लोकल फॉल्ट और ओवरलोड के चलते बिजली की ट्रिप समस्या हो रही है । फीडरों पर पूरी बिजली आपूर्ति की रिपोर्ट रोज मिलती है कटौती नही हो रही है ।

        अमित कुमार धर्मा

अधिषासीय अभियंता, शाहगंज ।

Related

डाक्टर 2899554903797896974

एक टिप्पणी भेजें

  1. बिजली विभाग के कर्मचारी अपने लॉग बुक में कटौती दर्ज नहीं करते जिससे ऊपर के अधिकारी पूरी आपूर्ति का दावा करते हैं जबकि कटौती के साथ लो वोल्टेज बड़ी समस्या है पूरे जिले में

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item