भारतीय किसान यूनियन ने सोंधी ब्लॉक मुख्यायलय पर लगाई पंचायत
तीन सूत्रीय मांग बीडीओ को सौंप कर मुखर की आवाज़
संगठन ने दिखाए तेवर मांग पूरी न होने पर होगा आंदोलन
यूसुफ खान
खेतासराय(जौनपुर) ।भारतीय किसान यूनियन इकाई ने मंगलवार को सोंधी ब्लॉक मुख्यालय पर पंचायत लगाकर अपनी आवाज बुलंद की । तीन सूत्रीय माँग पत्र बीडीओ को सौंपा । अफ़सरो को चेताया कि मांग पूरी न होने पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष रामधारी बिन्द के नेतृत्व में यूनियन के कार्यकर्ता मजदूर ब्लॉक पहुँचे । यहाँ पंचायत लगाकर किसान यूनियन ने अपनी आवाज़ तेज़ की ।
इस दौरान हुई सभा मे संगठन अध्यक्ष रामधारी बिन्द ने कहा कि किसानों के हित के लिए किसान संगठन मुखर है । मजदूरों को मूलभूत सुविधाओं के लिए भी जूझना पड़ता है । किसानों को कॉपरेटिव समितियों पर यूरिया नही मिल रही है ।
उन्हें समितियों का चक्कर लगाना पड़ता है । ग्रामीणों को शौचालय उपलब्ध न कराने के कारण वे खुले में शौच के लिए मजबूर है ।
उन्होंने बताया कि लतीफ़पुर गांव में शौचालय, किसानों को पशु शेड और तारगहना में वासुदेव के घर से श्याम लाल सोनकर के घर तक नाली की मांग उठाई गई है ।
इस मौक़े पर प्रमुख रूप से हीरावती, उर्मिला देवी, सिरपत्ती देवी, तिलठू, रामधन समेत बड़ी संख्या किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
संचालन बलराम बिन्द ने किया ।