बकरों-बकरियों संग चार तस्कर गिरफ्तार, वाहन सीज
https://www.shirazehind.com/2025/09/blog-post_123.html
जौनपुर। थाना कोतवाली पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 04 बकरा और 16 बकरी बरामद की गईं, साथ ही परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी सीज कर दिया गया।
पुलिस को आज सुबह लगभग 8:50 बजे मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि हमाम दरवाजा क्षेत्र में कुछ लोग अवैध रूप से बकरों-बकरियों का परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चार अभियुक्तों को दबोच लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
- सुरेन्द्र पाल पुत्र स्व. लल्लू पाल निवासी कोहड़ा थाना सरायख्वाजा
- मोहम्मद इस्तियाक पुत्र मोहम्मद मोबिन निवासी मल्हनी पड़ाव (हमाम दरवाजा) थाना कोतवाली
- शमीम पुत्र मोबिन निवासी मल्हनी पड़ाव थाना कोतवाली
- नौशाद पुत्र सुकरुल्ला निवासी बगीचा उमरखां थाना कोतवाली
पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध मु.अ.सं. 294/2025 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया है।